गोमो बाजार(धनबाद). ‘आकृति खुदकुशी’ मामले में आकृति की मां ने उसके प्रेमी पर खुदकुशी के लिये उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को जीतपुर गांव के बुद्ददेव गुप्ता की 20 साल की बेटी ने खुदकुशी कर लिया था.
आकृति की मां बबीता देवी ने अपने बयान में कहा है कि कलाली मुहल्ला निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र महेन्द्र कुमार से उसकी पुत्री के प्रेम संबंंध थे. दोनों फोन पर बातचीत किया करते थे. वे महेन्द्र कुमार को कई बार इसको लेकर फटकार भी लगाई. आखिरकार उसकी मौत की वजह भी वही बना.
प्रशिक्षु डीएसपी महेश प्रजापति ने कहा कि मां की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट भेजा गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.