रांची. मानसून के खत्म होने के छह महीने बाद पहली बार राजधानी में बारिश हुई है. झारखंड के दक्षिणी हिस्से, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का प्रभाव पूरे झारखंड में देखने को मिला है. बारिश के बाद राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
विभाग के वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने कहा कि मौसम में बदलाव से राज्य के ऊपर 14 फरवरी तक बादल छाए रह सकते हैं. 13 फरवरी को पूरे राज्य में हल्की बारिश हो सकती है.
मालूम हो कि रांची में हर महीने बारिश होती रहती है. बंगाल की खाड़ी के हलचलों का सीधा प्रभाव राज्य के मौसम पर पड़ता है. इसबार छह महीनोंं में बंगाल की खाड़ी शांत रहा है.