सोलन. सोलन जौणाजी पंचायत में बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव मिला. यह शव सात दिनों से गायब केदार का बताया जा रहा है. इस शव को गांव के लोगों के साथ मिलकर पुलिस,वन विभाग और सीआईडी के खोजी कुत्ते एक सप्ताह से ढूंड रहे थे.
गावं वासी दहशत में थे
इस सर्च मिशन पर स्पेशल डीप सर्च मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया जा रहा था. शनिवार को पुलिस को कामयाबी मिली. जानकारी के अनुसार 26 नवम्बर को केदार अपने भाइयों के साथ जंगलों में घास काट रहा था. शाम को भाई से विदा लेकर यह घर वापस जाने के लिए निकला था, लेकिन यह घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अचानक लापता होने से गावं वासी दहशत में थे हैरानी वाले बात यह थी कि जहां यह अंतिम बार देखा गया वहां केदार के जूते और मोबाईल तो मिले लेकिन वह कहां गायब हो गया था यह एक पहेली बना हुआ था.
अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक मोहित चावला ने कहा कि पुलिस लगातार केदार को ढूंढने में लगी थी. शनिवार को केदार का शव जंगलों के बीच नाले से मिला है. इसका शव यहां कैसे पहुंचा और उसके मौत के क्या कारण रहे होंगे. यह सब जानने को कोशिश की जा रही है फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके. आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर की जाएगी.