हमीरपुर (बड़सर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैड के नवीं कक्षा के छात्रों ने गौतम कॉलेज का इंडस्ट्रियल भ्रमण किया. इस कॉलेज के कंप्यूटर साइंस प्रवक्ता रीना देवी ने छात्रों को कंप्यूटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
इस दौरान स्कूल के छात्रों आकांक्षा कुमारी, इंदु, अंजना, मनीषा, भावना, अमृता, अभिषेक, मनीष, मुनीष शुक्ला, कुनाल, रक्षित, पंकज, आशीष, साहिल, शीतल, अमित , जागृति, मंनवी, अंकित , दिवांशु, शुभम, आदि छात्रों ने इंडस्ट्रियल विजिट में भाग लिया.
इस मौके पर गौतम कॉलेज के प्रबंधक रजनीश गौतम ने छात्रों को कंप्यूटर के बारे में बताया कि आज के युग में कंप्यूटर का प्रयोग हर क्षेत्र में किया जाता है. जिस कारण हर व्यक्ति को कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी है. कंप्यूटर सीखकर छात्र आगे चलकर अपना रोजगार स्वंय कर पैदा कर सकते है.
इसके अतिरिक्त कंप्यूटर के प्रवक्ता नितेश ने भी छात्रों को कंप्यूटर की जानकारी दी. छात्रों ने इस दौरान कंप्यूटर लैव में स्वंय कंप्यूटर ऑपरेट कर जानकारी प्राप्त की.