नई दिल्ली. कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों द्वारा ‘कथित मुठभेड़’ में मारे गए युवक बशीर मीर(23) की मौत के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. 21 अगस्त को बशीर मीर के लापता होने के एक दिन बाद विलगाम के स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था.
सुरक्षाबलों ने हफरादा वन क्षेत्र के होन्गनीकोट में बशीर मीर को आतंकी बताते हुए मुठभेड़ में मार डाला था. स्थानीय लोगों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए प्रदर्शन किया था. विलगाम गांव में हुए दो दिनों के प्रदर्शनों के बाद कुपवाड़ा के उपायुक्त खालिद जहांगीर ने मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए किये गए हैं.
उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मीर किसी भी विध्वंसक गतिविधि में शामिल होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि मीर एक छात्र है. जहांगीर ने कहा कि रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंप दी जाएगी.