कांगड़ा (बैजनाथ). भादों महीने के दूसरे शनिवार को महाकाल शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा. शिव दर्शन के लिए मंदिर के बाहर से श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. पुजारी राम कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर के कपाट सुबह करीब साढे़ 3 बजे ही खोल दिये थे. तभी से भगवान के दर्शन के लिए लाईनों में लगना शुरू कर दिया था.
उन्होंने बताया कि मंदिर में बने सरोवर पर स्नान करना पवित्र माना जाता है. प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस का भी पुख्ता प्रबन्ध किया गया. जिससे यातायात व्यवस्था सही रहे तथा श्रद्धालुओं को मंदिर में आने-जाने के लिए कोई असुविधा न हो. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या गायत्री देवी, शिव सेवकों में भीमसेन आदि मौजूद रहे.