हमीरपुर. अंडर-23 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत स्थानीय अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में बंगाल और महाराष्ट्र की टीमों के बीच खेले गए मैच को महाराष्ट्र ने जीत लिया.
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बंगाल की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 रन बनाए, जिसमें अभिमन्यु ने 103 तथा मनोज तिवारी ने 80 रन बनाए. महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुपम ने 8 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट, प्रदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट, श्रीकांत ने 10 ओवर में 84 ओवर रन देकर 2 विकेट, एस.एम. ने 9 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट तथा एस.एस. ने 10 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए.
महाराष्ट्र की टीम ने 294 रनों का जीत का लक्ष्य 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. महाराष्ट्र की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गायकबाड़ ने 77, राहुल ने अविजित 125 तथा नौशाद ने 39 रन बनाए. बंगाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अशोक ने 8.5 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट तथा घोष ने 7 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि एक खिलाड़ी रन आऊट हुआ. इस जीत से महाराष्ट्र को 4 प्वाइंट मिले हैं.
अमतर मैदान में 7 फरवरी को होने वाले केरल और बंगाल की टीमों के बीच एकदिवसीय मुकाबले की तैयारियों के लिए केरल की टीम ने सोमवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया. बंगाल की टीम महाराष्ट्र से खेले गए मुकाबले में हार चुकी है, ऐसे में केरल की टीम बंगाल की टीम पर मानसिक दबाव बनाने की पूरी कोशिश करेगी. बंगाल की टीम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज तिवारी और अशोक डिंडा से जीत की उम्मीद रख रही है.