नई दिल्ली. महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी बस पंचगंगा नदी में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी हैं. जिसमे 9 महीने की एक बच्ची भी शामिल है.
यह बस गणपतिपुले से पुणे जा रही थी, जिसमे 17 यात्री सवार थे. कोल्हापुर के एक अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना शुक्रवार रात तकरीबन 11.45 बजे शिवाजी ब्रिज पर हुई. बस तेज रफ्तार से थी. बस के ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन खो देने से बस रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फुट नीचे नदी में जा गिरी.
पुलिस के मुताबिक बस में तीन परिवार थे, जो रत्नागिरी में गणपतिपुले मंदिर के दर्शन से लौट रहे थे. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद बचाव कार्य चलाया गया.