बिलासपुर. महर्षि वेद व्यास जी की तपोस्थली बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर स्थित बास्केटबॉल मैदान में सोमवार को व्यास उत्सव-2018 शुरू हो गया. सात दिवसीय उत्सव का शुभारंभ डियारा सेक्टर में गोबिंद सागर झील के किनारे स्थित व्यास गुफा में पूजा-अर्चना के साथ किया गया. मुख्यातिथि संजीव कुमार व व्यास उत्सव कमेटी के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की.
यह उत्सव सात दिनों तक लगातार दिन-रात चलेगा
मुख्य अतिथि ने बास्केटबॉल मैदान में रिबन काटा तथा दीप प्रज्वलन करके उत्सव का आगाज किया. व्यास उत्सव कमेटी के प्रधान कमलेंद्र कश्यप ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, टोपी, शॉल व व्यास जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. साथ ही विशेष रूप से उपस्थित ओम प्रकाश गर्ग को भी नवाजा गया. उत्सव के पहले दिन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न लड़कियों व महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने व्यास जी की एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई. प्रवक्ता कर्ण चंदेल ने बताया कि यह उत्सव सात दिनों तक लगातार दिन-रात चलेगा.
मिस एंड मिस्टर व्यास प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र
व्यास उत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. इसमें मिस एंड मिस्टर व्यास प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेंगी. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं को व्यास श्री, व्यास गौरव, व्यास प्रेरणा व व्यास सेवा आदि सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा. विभिन्न प्रतियोगिताओं में अलग-अलग आयु सीमाएं रखी गई हैं. लेकिन, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में किसी भी आयु के महिला व पुरूषा भाग ले सकते हैं. इस बार उत्सव में गुली-डंडा व पिठ्ठू प्रतियोगिता को भी जोड़ा गया है. इस अवसर पर अविनाश कपूर, विजयराज उपाध्याय, राजकुमार चौधरी, लोकेश कौशल, सुरेंद्र नड्डा, अश्वनी आचार्य, विभोर शर्मा, पारस, तरूण टाडू व सुरेंद्र गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.