हमीरपुर. जिले में एक माध्यमिक पाठशाला में चल रहे निर्माण कार्य में खोदाई के दौरान महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं के अवशेष मिले हैं. स्कूल परिसर में अवशेषों का मिलना चर्चा का विषय बना रहा. अंदाजा है कि यह अवशेष सैकड़ों साल पुराने होंगे.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. सुबह खोदाई के दौरान मिट्टी से बाहर निकली मूर्तियों को देखकर मजदूर हैरान रह गए. हालांकि प्रतिमाएं खंडित हो चुकी हैं, लेकिन उनके चेहरे बिल्कुल साफ हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि यह बुद्ध की प्रतिमाएं हजारों साल पहले की हैं.
स्थानीय युवा सुरेश कुमार ने वहां पड़े प्रतिमाओं के अवशेषों को संकलित किया है. सुरेश कुमार ने पुरातत्व विभाग से आग्रह किया है कि खोदाई के दौरान मिली प्रतिमाओं की छानबीन की जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि खोदाई के दौरान और भी प्रतिमाएं मिल सकती हैं.