भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महात्मा गाँधी को ‘एक चतुर बनिया’ करार दिया है.इंडियन एक्प्रेस के खबर के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि महात्मा गाँधी दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति थे और उन्हें पता था कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना देश को आजादी दिलाने के मकसद से किया था. आजादी के बाद गाँधी जी ने ही कांग्रेस को ख़त्म करने के लिए कहा था क्योंकि वह कांग्रेस की कमजोरियों को अच्छी तरह जानते थे. उन्हें पता थ की कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है.
वहीं उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी का नजरिया और विचारधारा बिल्कुल साफ़ है. आज देश कुल 1650 पार्टियों में से केवल भाजपा और सीपीआई(एम) में ही आंतरिक लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता अध्यक्ष बन सकता है और मुझे भी नहीं पता कि मेरे बाद कौन बनेगा परन्तु कांग्रेस पार्टी को यह पता है कि सोनिया गाँधी के बाद अगला अध्यक्ष राहुल गाँधी ही बनेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आये हुए हैं.
फोटो -पीटीआई
Nice
Thanks