धर्मपुर(मंडी). सैनिक कल्याण मन्त्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को कमलाह, टौरखोला, कून, खजरूटी, चोलंगगढ़, लखरेर, गद्द्वीधार, हियूण, तनीहार व धर्मपुर का दौरा किया. दौरे के समय उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. इस दरम्यान उन्होंने बाबा कमलाहिया मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
उन्होंने टौरखोला में लगभग 19 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाले जरेड़ से रौडूधार सम्पर्क मार्ग तथा लगभग दस लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले सम्पर्क मार्ग मझयार का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया.
टौरखोला में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में यातायात के मुख्य साधन सड़क ही हैं. उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को भी कहा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चैकडैम तथा वर्षा जल संग्रहण टैंकों का निर्माण किया जाये जिससे वर्षा जल को संग्रहित कर उनका प्रयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिये कई बड़ी बागवानी की योजनाएं भी बनाई जायेगी ताकि युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव श्री रजत ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती वंदना गुलेरिया, उप मंडलाधिकारी, धर्मपुर श्री मुकेश रेपासवाल, डीएसपी श्री कर्ण गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.