काँगड़ा (इंदौरा). हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजीव गाँधी पंचायती राज विभाग के प्रदेश महासचिव युवा नेता मलेन्द्र राजन ने ठठोली विश्राम ग्रह में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पत्रकार वार्ता कर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मलेन्द्र राजन कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ता में आये साढ़े तीन साल बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक इन्होंने नारों एवं जुमलों के सहारे ही सरकार चलाई है.
मीडिया एवं भाषणों में लोगों को इनके नारे सुनने में तो अच्छे लगते हैं. परन्तु जमीनी हकीकत पर यह हर फ्रंट पर फेल साबित हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे इनको सरकार चलाने का कोई अनुभव ही नहीं है. जिस कारण आज हर वर्ग के लोग विशेषकर युवा वर्ग व महिलायें इनसे दुखी हैं एवं ठगा सा महसूस कर रही हैं. भाजपा हमेशा ही चरित्र हनन की राजनीति करती आई है.
भाजपा शांत माहौल को अशांत करने की कोशिश करती है
उन्होंने आगे कहा कि आज स्थानीय नेताओं से लेकर केन्द्र के भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर तरह तरह के झूठे एवं बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. भाजपा के इन नेताओं को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. भाजपा द्वारा हिमाचल के शांत माहौल को अशांत करने की जो कोशिश की जा रही है. उसे प्रदेश की जनता विशेषकर युवा वर्ग कभी भी कामयाब नहीं होने देगा. जिन-जिन प्रदेशों में चाहे वो हरियाणा हो, जम्मू कश्मीर हो उत्तरप्रदेश हो या मध्यप्रदेश हो जनता ने भाजपा को सत्ता सौपीं वहां विकास तो दूर लोगों का अमन-चैन खो गया है. लोग आज पछता रहे हैं.
कांगड़ा में आयोजित भाजपा की युवा हुंकार रैली पर बोलते हुए मलेन्द्र राजन ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि प्रदेश भाजपा के नेता अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही आपसी खींच-तान में लगे हैं. इसीलिए भाजपा को केन्द्र से बारी बारी नेता भेजने पड़ रहे हैं. परन्तु लोग अब इनकी असलियत समझ चुके हैं व इनके झांसे में नहीं आने वाले. प्रदेश की जनता चटटIन की तरह मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के साथ खड़ी है. भाजपा की कोई भी चाल हिमाचल में कामयाब नहीं होने वाली. इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा. जरम सिंह, ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर,प्रधान प्रवीन कुमार, प्रधान सुरिंदर शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे.