नई दिल्ली: भारत और मालदीव के बीच मंगलवार को भी राजनयिक विवाद जारी रहा. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमोशनल फोबिया क्रिएट करते है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”पीएम नरेंद्र मोदी हर चीज को निजी तौर पर ले रहे हैं. हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखने चाहिए. हमें समय के अनुसार कार्य करना चाहिए. मोदी इमोशनल फोबिया क्रिएट करते हैं.”
दरअसल, मालदीव के युवा मंत्रालय में उप मंत्री मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद मालदीव सरकार ने तीनों के बयानों से खुद को अलग करते हुए इन्हें मंत्री पद से निलंबित कर दिया.
क्या टिप्पणी की थी?
मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद उनके खिलाफ टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया था कि इस केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का प्रयास किया जा रहा है.