कुल्लू (मनाली). मनाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रण गरमा गया है. नेता अब बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप से धमकियों पर उतर आए हैं. मौजूदा भाजपा प्रत्याशी और दो बार के विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने सरेआम प्रदेश कांग्रेस महासचिव धर्मवीर धामी को धमकी दे डाली. इसके बाद प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है.
धामी को कोर्ट के बाहर देख लेने की धमकी, बचाने वाले की भी खैर नहीं : ठाकुर
भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में धामी को कोर्ट के बाहर देख लेने की धमकी दी. उन्होंने यह भी कहा कि धामी को बचाने वाले की भी खैर नहीं होगी. ठाकुर की तरफ से अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया जिसपर भाजपा खामोश है. ठाकुर के बयान के कारण सोशल मीडिया पर पार्टी की भी खूब खिंचाई हो रही है.
धामी ने बुलाई प्रेसवार्ता, बोले-मुझे ठाकुर से बचाओ
प्रदेश कांग्रेस महासचिव धर्मवीर धामी ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर का जवाब देने के लिए प्रेसवार्ता बुलाई. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे ठाकुर से कोई बचा लो, मैं बहुत डर गया हूं. उन्होंने चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग की है. ठाकुर पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके और उनकी पार्टी के संस्कारों का दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राजनीति के लंबे सफर में पहली बार किसी नेता ने इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करके धमकी दी है, जो आज उस नेता को ही उल्टी पड़ गई है। इस मामले में आगे की रणनीति तय करने के लिए धामी के घर शुक्रवार की देरशाम तक बैठक चली.
जानिए क्या है पूरा मामला
धर्मवीर धामी कांग्रेस प्रत्याशी हरिचंद शर्मा के पक्ष में चुनावी मैदान से हट गए और कांग्रेस ने उनकी घर वापसी कर प्रदेश कांग्रेस का महासचिव बनाने के अलावा मंडी व कुल्लू जिले का चुनाव प्रभारी भी बनाया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान धामी ने यह बयान दिया था कि मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर उन्हीं की वजह से जीतते रहे हैं क्योंकि धामी हमेशा कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ते रहे और भाजपा को इसका लाभ मिला. लेकिन इस बार धामी के चुनाव मैदान से हटने से वोटों के समीकरण में फेरबदल होने की संभावना है.