कुल्लू. ‘क्लासिक मिसेज इंडिया ग्लोबल-2017’ कल्पना ठाकुर चीन के शंघाई में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनाली की रहने वाली कल्पना ठाकुर इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए पूर्वाभ्यास कर रही हैं. अभी हाल ही में फ्रैंडशिप वीक के तहत पूर्वाभ्यास शिविर में भाग लेकर वापस कुल्लू पहुंचीं हैं. इस पूर्वाभ्यास शिविर का आयोजन ‘मिसेज इंडिया’ द्वारा किया गया. जिससे इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न महसूस हो.
खुद बनवा रही हैं परिधान
लाहौली परिधान के लिए लाहौल की डिजाइनर रजनी से कल्पना ने मुलाकात की. वह खुद ही अपने परिधान तैयार करवा रही हैं. कल्पना ने कहा कि इंटरनेशनल टूरिज्म क्वीन प्रतियोगिता में मौका मिलना गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि चाइना में होने वाले इंटरनेशनल टूरिज्म क्वीन प्रतियोगिता में जल्दी ही वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.