नई दिल्ली. पंचायत टाइम्स की लाइव टीम लगातार हिमाचल चुनाव की हर गतिविधि से आपको रूबरू करवा रही है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हमारे विशेष संवाददाता मनाली के माल रोड पहुंचे, जहां उन्होंने जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की.
जनता जनार्दन ने भी बेबाकी से हमारे संवाददाता से बात की. ठंड से बचने के लिये धूप सेक रही जनता ने हिमाचल के राजनीतिक चहल-पहल पर अपनी राय रखी. कुछ लोगों ने जहां वीरभद्र की तारीफ में कसीदें पढ़ डाली वहीं कुछ लोगों ने साफ कह दिया कि उन्होंने हिमाचल के लिये कुछ नहीं किया है. कुछ लोगों ने कहा कि भाजपा इस बार 50 सीटें
जीतकर इतिहास रचेगी. एक बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है. वहीं युवाओं ने दमदार आवाज में अपना पक्ष रखा. एक युवक ने कहा कि सड़कें बननी चाहिए पर उससे पहले गरीबों को रोटी मिले इसका इंतजाम करना चाहिए.
मनाली के स्थानीय मुद्दे
मनाली के स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए जनता ने कहा कि यहां कोई बड़ा अस्पताल नहीं है जिससे बड़ी दिक्कत होती है. जब हमारे संवाददाता ने जनता से पूछा की वीरभद्र के ऊपर तो भ्रष्टाचार का आरोप है इस पर आप क्या कहना चाहते हैं, तो इस पर एक व्यक्ति ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप तो अमित शाह के बेटे पर भी लगा है. वहीं जीएसटी का मुद्दा भी उछला जब एक व्यक्ति ने कहा कि जीएसटी से आम जन काफी परेशान है.