शिमला. मनाली विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को मालरोड पर महिलाओं ने महानाटी डाली. महानाटी से मालरोड मनाली कुल्लू के पारंपरिक गानों की धुनों से गूंज उठा. लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों की 900 से अधिक महिलाओं ने महानाटी में भाग लिया.
महानाटी आयोजन समिति के प्रभारी बालक राम
उधर, महानाटी आयोजन समिति के प्रभारी बालक राम ने बताया कि विंटर कार्निवाल के दौरान आज लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों की 900 से अधिक महिलाओं ने महानाटी डाली. पांच जनवरी को फिर महानाटी का आयोजन किया जाएगा. इसमें राइट बैंक के महिला मंडलों की महिलाएं भाग लेंगी.
तीन फूल वाले काले पट्टू, लाल दाठू और चंद्रहार जैसे प्राचीन आभूषणों से सुसज्जित महिलाओं की कदम से कदम मिलाकर कुल्लवी नाटी डाली तो पर्यटक भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. महानाटी के माध्यम से महिलाओं ने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया. पांच जनवरी को राइट बैंक की महिलाएं तीन फूल वाले सफेद पट्टू और पारंपरिक आभूषणों के साथ नाटी डालेंगी. खास यह है कि इस नाटी में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को विंटर कार्निवाल कमेटी की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि प्रथम और द्वितीय पुरस्कार भी घोषित होंगे.
राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को मनु रंगशाला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कलाकारों ने खूब समां बांधा. लोकनृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. लोक नृत्य प्रतियोगिता के दौरान पंजाब का भंगड़ा और कुल्लवी नाटी पर दर्शक भी झूमने के लिए विवश हुए. वहीं, फिल्म डांस प्रतियोगिता में कलाकारों ने प्रतिभा दिखाई.
उत्तराखंड के कलाकारों ने हिमाचल और उत्तराखंड के लोक नृत्य का समावेश कर दोनों प्रदेशों की संस्कृति की अनूठी झलक दिखाई. उनके घसियारी लोक नृत्य पर दर्शक भी झूम उठे. दूसरे दिन विंटर कार्निवाल का आगाज लोकनृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ. डी वॉरियर कुल्लू, ब्लैक स्पीरिट क्रो नाभा पंजाब, हरि हरानंद उज्जैन, पंजाब हेरिटेज, म्यूजिक वर्ल्ड स्टूडियो लुधियाना, सूर्या सांस्कृतिक दल बनोगी और परफेक्ट डांस जम्मू के कलाकारों ने भाग लिया.
समूह फिल्म डांस स्पर्धा में गोहर, नग्गर, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और शिल्लीहार भुंतर के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से माहौल को रंगीन बना दिया. फिल्म डांस स्पर्धा में दर्शक भी अपनी जगह थिरकने पर विवश हो गए. क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में भी विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी.
इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से आए कलाकारों ने दर्शकों को अपनी प्रस्तुति के दम पर मोहित कर दिया. भुंतर, कुल्लूत सांस्कृतिक दल, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, शांगल म्यूजिकल ग्रुप गोहर और गुजरात के कलाकारों की प्रस्तुति सराहनीय रही.
कार्तिक शर्मा, दीपिका मुस्कान और कृतिका ने संदेशे आते हैं, मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे देशभक्ति गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. पहली संध्या में विधायक सुंदर ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
हारमानी ऑफ पाइन ग्रुप की टीम ने मंगलवार सुबह देवी हिडिंबा के मंदिर पहुंचकर शीश नवाया. इस वर्ष 26 जनवरी को यह टीम लाल किला में अपनी प्रस्तुति देने जा रही है. टीम 20 फरवरी को दिल्ली में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हो रही है.