सोलन(अर्की). मानव कल्याण समिति द्वारा 8वें सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में देश-विदेश में अपने प्रदेश का नाम राेशन कर चुके डॉ. सुरेंद्र कुमार पाल और सुखराम को सम्मानित किया गया. इसी के साथ स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया. जिन्होंने अपनी परिक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किये थे.
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. पाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसती जा रही है हमें नशे के खिलाफ जंग लड़नी चाहिये ताकि हमारे बच्चे इससे दूर रहें. इससे पहले समिति ने दिग्गल में नशे पर कार्यक्रम का आयोजन किया था.
कार्यक्रम के दौरान अर्की से मनदीप कौर को 2100 रु का नकद पुरस्कार दिया गया. खेम राज 1500 का नकद पुरस्कार, जागृति स्मृति चिह्न दिया गया. इससे पहले मानव कल्याण समिति ने इस वर्ष 2 बार स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया था जिसमें बहुत सारे लोगों ने अपना इलाज करवाया.