कांगड़ा(इंदौरा). गन्ने की कीमत को लेकर मंड के किसानों में रोष नजर आ रहा है. उनका कहना है कि जब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गन्ने का रेट 330 रुपये है तो पंजाब सरकार 305 रुपये में गन्ना क्यों ले रही है. इसी मुद्दे पर सुरजीत सिंह बिल्ला की अध्यक्षता में किसानों की एक विशेष बैठक हुई. जिसमें पंजाब सरकार द्वारा गन्ना कीमत में केवल 10 रुपये बढाने पर रोष प्रकट किया गया है.
हिमाचल के किसान पंजाब में बेचते हैं गन्ना
किसानों की मांग है कि उन्हें 350 रुपये प्रति क्वींटल का रेट मिलना चाहिए. किसानों ने कहा कि सरकार ने केवल 10 रुपये बढ़ाकर किसानों के जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया है. गौरतलब है कि हिमाचल के मंड क्षेत्र में गन्ने की खेती अच्छी मात्रा में होती है. यहां के किसान अपने गन्ने को पंजाब के मुकेरिया जिला स्थित सुगर मिल में बेचते हैं.