मंडी. भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी जय राम ठाकुर ने मंडी जिला मुख्यालय में कार्यालय का रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया.
उनके साथ भाजपा नेता अनिल शर्मा और जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे. जय राम ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की सारी गतिविधियों का संचालन इसी कार्यालय से किया जायेगा.
प्रत्याशियों का जिला कमेटी के साथ समन्वय स्थापित हो सके और उन्हें पेश आ रही परेशानियों का समय पर निदान किया जा सके, इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यालय खोला गया है.