मंडी. शहर में विभिन्न विकास कार्यों के चलते सड़कों की हालत दयनीय हो गई है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसके कारण आम लोगों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर की सड़कों में सबसे दयनीय हालत समखेतर और जोनल अस्पताल की तरफ जाने वाली एकमात्र सड़क की है. यहां पर सभी जगह गड्ढे हैं. वहीं, दिनभर धूल-मिट्टी के कारण जहां पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़क के साथ लगते व्यापारियों का सामान भी खराब हो रहा है.
शहर में बीते दो महीनों से पानी की लाइनों का कार्य चल रहा है. पाइप लाइनों को शहर की सड़कों के बिल्कुल बीच से गुजारा गया है. हालत ये है कि काफी समय बाद भी खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं किया गया है.
वहीं, विभाग की तरफ से शहर के कुछ स्थानों पर सड़क के गड्ढों को भरने के लिए पैच वर्क भी किया जा रहा है. लेकिन शहर के लोगों ने मांग की है कि शहर की सभी सड़कों पर पूरी तरह से टायरिंग की जाए, ताकि लोगों को सड़क की सही सुविधा मिल सके.
लोगों ने यह भी मांग की है कि शहर में पानी की पाइपों के लिए कुछ इस तरह की योजना बनाई जाए, जिससे आने वाले समय में पाइपों की मरम्मत के लिए सड़कों को न खोदा जाए.