द्रंग(मंडी). देश की एकमात्र चट्टानी नमक की द्रंग नमक खान में सोमवार से नमक उत्पादन शुरू हो गया है. सांसद राम स्वरूप शर्मा ने द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर और जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा की मौजूदगी में इस खान का शुभारंभ किया. 2011 में नमक का उत्पादन इस खान में बंद हो गया था. इसके बाद चट्टानी नमक की जगह पर पाकिस्तान के सिंधी नमक की आपूर्ति की जाती रही है. जिसे अब बंद करने के संकेत दिए गए हैं.
इस मौके पर सांसद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के उपक्रम हिन्दुस्तान साल्ट माइन लिमिटेड के अधीन देश की एकमात्र द्रंग और गुम्मा नमक खानें देखरेख के अभाव में खंडहर में तबदील हो चुकी थी. सांसद बनते ही उन्होंने दोनों नमक खानों के जीर्णोंद्वार के लिए काम शुरू किया. केंद्र सरकार की मदद से द्रंग नमक खान को दोबारा शुरू करने का उनका प्रयास सोमवार को सफल हो गया. जिसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ- साथ भारत सरकार के उपक्रम के सभी इंजीनियरों को बधाई दी.
तीन सौ करोड़ का लगेगा कारखाना
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में द्रंग नमक पर आधारित सैल्युशन माइनिंग प्रोजेक्ट यहां स्थापित होना प्रस्तावित है, जिस पर 300 करोड़ व्यय होंगे. उन्होंने कहा कि सैल्युशन माइनिंग प्रोजेक्ट (नमक रिफाइनरी उद्योग) लगने से यहां दो हजार बेरोजगार युवाओं को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे. द्रंग के काले चट्टानी नमक का इंतजार देश लंबे समय से कर रहा था जो अब समाप्त हो गया है. नमक खान शुरू होने से सबसे पहले किसानों, पशुपालकों को एक बड़ी राहत मिली है. द्रंग का नमक ह्युमन विंग के इस्तेमाल में भी लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें – पंचायत टाइम्स LIVE: द्रंग के काले नमक के पहाड़ों पर विशेष रपट
सांसद ने कहा कि द्रंग में सल्युशन माइनिंग प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए डीपीआर कंपनी द्वारा तैयार कर ली गई है. इसके लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस हो चुकी है. प्रोजेक्ट लगाने के लिए जमीन को लीज में लेने का प्रोसेस चल रहा है. सांसद ने कहा कि द्रंग चट्टानी नमक का मोमेंटो तैयार कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किया गया है. शीघ्र ही एक मोमेंटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है, वहीं इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री से भी हर संभव मदद ली जाएगी.
विदेशों को भी होगा नमक निर्यात
द्रंग का नमक आर्युवेदिक गुणकारी है. सैल्युशन माइनिंग प्रोजेक्ट स्थापित होने पर यहां के नमक को पतंजलि योगपीठ के ब्रांड को सौंपने को लेकर बाबा राम देव से भी बात चल रही है. द्रंग के चट्टानी को आने वाले समय में देश बाहरी देशों को भी निर्यात करेगा. इस मौके पर विधायक जवाहर ठाकुर, जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा, कपंनी के प्रबंधक इंजिनियर एसपी बंशल, पंचायत प्रधान हेम लता शर्मा, युवा एकता युवक मंडल के प्रधान शुभम शर्मा ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर सुंदरनगर जिला भाजपा महामंत्री दलीप राणा, द्रंग भाजपा के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, महामंत्री दलीप कुमार, संजय ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.