मंडी(जोगिंद्रनगर). हिमाचल प्रदेश ग्रामीण कर्मचारी संघ एवं हिमाचल ग्रामीण बैंक आफिसर्स ऑर्गनाइजेशन के नेता डीसी शर्मा का हिमाचल ग्रामीण बैंक से निलंबन हो चुका है. जिसके बाद संघ के लोग मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा से मिले और इस निलंबन को रद करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जवाब में सांसद ने संघ को पत्र के जरिए आश्वासन दिया कि वह इस विषय को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक प्रबंधकवर्ग एवं वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के समक्ष रखेंगे.
डीसी शर्मा का निलंबन रद्द नहीं किया गया तो संघ मंडी के सांसद के दफ्तर या आवास पर इस महीने की 7 तारीख से अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल कर सकती है. जिस पर सांसद ने संघ से दो सप्ताह का वक्त मांगा है. ताकि वह हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक प्रबंधकवर्ग एवं वित्त मंत्रालय से दिल्ली जाकर बात कर सकें.