जोगिंद्रनगर(मंडी). नगर परिषद जोगिंद्रनगर के माध्यम से डम्पिंग साईट पर खुले में फैंके जा रहे कूड़े का नगर परिषद के पार्षद एंव पूर्व उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने कड़ा संज्ञान लिया है. डम्पिंग साइट पर शीघ्र आधुनिक कूड़ा संयत्र लगाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ऐसा नही किया गया तो वह नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना देने को मजबूर हो जाऐंगे.
8 बीघा भूमि डंपिंग साइट के लिए ली थी
नगर परिषद पार्षद अजय धरवाल ने एक ब्यान में कहा कि पूर्व नगर पंचायत के कार्यकाल में शहर के कूड़े के निष्पादन की सबसे बड़ी समस्या से छुटकारा दिलाने की कोशिश हुई. चलहारग पंचायत में एक स्थानीय निवासी से लगभग 8 बीघा भूमि एक लाख रुपये के वार्षिक पट्टे पर डंपिंग साइट के लिए ली थी. उन्होंने कहा कि उस भूमि पर आधुनिक कूड़ा संयत्र लगाने के लिए धन का प्रावधान कर कार्य भी शुरू करवा दिया गया था.
धार्मिक स्थली मच्छयाल में मक्खियां ही मक्खियां
लेकिन,वर्ष 2016 में नगर परिषद में भाजपा बहुमत के साथ काबिज हुई और अपने कार्यकाल की शुरूआत के साथ ही गलत फैसला लेकर कूड़ा संयत्र बनाए बिना ही अवैज्ञानिक तरीके से कूड़ा फैंकना शुरू कर दिया. जिस कारण आज हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि वहां आस पास के क्षेत्र और धार्मिक स्थली मच्छयाल में मक्खियां ही मक्खियां हो गई हैं. जिस कारण स्थानीय लोगों का जीना मुशकिल हो गया है. पार्षद ने कहा कि नगर परिषद शीघ्र आधुनिक कूड़ा संयत्र का निर्माण करवाए और घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना शुरू करें. अन्यथा वह नगर परिषद कार्यालय समक्ष धरना देने को मजबूर होंगे.