नई दिल्ली. प्रधानमंत्री हिमाचल के चुनावी दौरे पर हैं और जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनाव प्रचार में और तेजी आ रही है.
शनिवार को कांगड़ा रैली के बाद सुंदरनगर पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और लोगों से भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को जब मतदान करें तो होशियार सिंह की शहादत को याद रखें, जिसने वन माफिया से लोहा लिया.
पढ़े: कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया- नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सब समस्याओं का समाधान विकास ही है. बिना विकास के देश आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने महिलाओं संबोधित करते हुए कहा कि यहां की माताओं बहनों ने यहां सफाई अभियान अच्छे से चलाया. एक बार फिर मंडी की जनता राजनीतिक भ्रष्टाचार का सफाया करेगी.
उन्होंने कहा कि हिमाचल से मुझे बहुत प्यार मिला है. मैं उस प्यार को कभी कम नहीं बता सकता हूं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ हिमाचल की सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि यह चुनाव दिव्य, भव्य हिमाचल बनाने का चुनाव है. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पहले चारों ओर भ्रष्टाचार की खबरें आतीं थी. पहले खबर आती थी कि कितना गया, आज खबर आती है कि कितना आया.