मंडी. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंडी में भी दशहरे की खासी धूम देखने को मिली. मंडी शहर के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले जलाये गये. शहरवासी बड़ी संख्या में पड्डल मैदान पहुंचे और सबने रावण दहन का आनंद उठाया.
मंडी शहर में भव्य शोभायात्राएं भी निकाली गयीं जिसमें रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों ने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान सहित अन्य रूप धारण करके शहर भर की परिक्रमा की. इसके साथ ही रावण दहन के लिये मंडी शहर के जाने-माने हस्ती राज माधव राय भी पालकी में सवार होकर पड्डल मैदान पहुंचे.
पड्डल मैदान में नगर परिषद, मंडी की तरफ से तीनों पुतलों को स्थापित किया गया था. एसडीएस सदर पूजा चौहान ने तीर चलाकर रावण का दहन किया. रावण दहन देखने आये लोग जहां बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश लेकर गये. नगर परिषद मंडी के पार्षद विशाल ठाकुर ने बताया कि मंडी के लोगों ने शहर को स्वच्छ बनाने का प्रण लिया है और इसमें हम जरूर कामयाब होंगे.