इम्फाल: मणिपुर के ज्यादातर इलाकों में हालात अब सामान्य हो रहे हैं. इसे देखते हुए कर्फ्यू में भी ढील दी जा रही है. जानकारी के अनुसार, इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी जाएगी. यहां सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी.
इसके अलावा जिरिबाम में आठ घंटे (सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच), थौबल और काकिंग में सात घंटे (सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच), चुराचांदपुर और चंदेल में 10 घंटे (सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच), टेंग्नौपाल में आठ घंटे (सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक), कांगपोकपी में 11 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक) और फेरजोल में 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक) कर्फ्यू में ढील रहेगी. तामेंगलोंग, नोनी, सेनापति, उखरुल और कामजोंग में कर्फ्यू नहीं है.
कई जगह सरेंडर किए गए हथियार
इस बीच मणिपुर पुलिस ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार सौंपे गए हैं. इनमें एसएलआर 29, कार्बाइन, एके, इंसास राइफल, इंसास एलएमजी, .303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, .32 पिस्टल, एम16 राइफल, स्मोक गन और आंसू गैस, स्थानीय निर्मित पिस्तौल, स्टन गन, संशोधित राइफल, जेवीपी और ग्रेनेड लांचर शामिल हैं.
मणिपुर पुलिस के मुताबिक, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किए गए प्रयास के बाद अब राज्य में हालात सामान्य हो रहे हैं. अब उपद्रवियों द्वारा खाली घरों में फायरिंग या आग लगाने की छिटपुट घटनाएं भी सामने नहीं आ रही हैं. कुल 37,450 लोग 272 राहत शिविरों में हैं, जिनमें स्थानीय, गांव और सामुदायिक हॉल शामिल हैं.