सिरमौर (शिलाई). प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मनीष ठाकुर की नियुक्ति के फैसले का शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस ने स्वागत किया है. प्रेस बयान में लोकसभा अध्यक्ष संजय ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रदीप सूर्या और सचिव राहुल चौहान ने कहा कि मनीष ठाकुर छात्र राजनीति से ही एक संघर्षशील कार्यकर्ता रहे है और उनके प्रदेशाध्यक्ष बनने से निश्चित रूप से युवा कांग्रेस और मजबूती से आगे बढ़ेगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में युवा कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश के हर कोने में एकजुट करके मजबूत किया. पांच वर्षों के अपने कार्यकाल में उन्होंने पूरे प्रदेश में जाकर कई सामाजिक मुद्दों पर आंदोलन कर उनका नेतृत्व किया.
मनीष ठाकुर को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर लोकसभा महासचिव इकबाल मोहम्मद, अत्तर कपूर, दिनेश सिंगटा, अजय चौहान, अमन ठाकुर, सतविंदर बिट्टू, अजय चौहान, विकास ठाकुर व कंवर ठाकुर के अलावा जिला सिरमौर और शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी.