कांगड़ा(शाहपुर). पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया आज़ाद प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. शनिवार को मेजर के घर जुटे समर्थकों का साफ कहना था कि किसी भी पार्टी का टिकट मिले या न मिले लेकिन वह विधानसभा का चुनाव हर हाल में लड़ेंगे. मेजर के समर्थकों ने इसकी भी उम्मीद जतायी कि 1982 का इतिहास मेजर इस बार जरूर दोहराएंगे.
मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने कहा कि उन्होने किसी भी पार्टी में टिकट के लिये आवेदन नहीं किया है. उन्होने कहा कि उनकी पार्टी उनके समर्थक व जनता हैं. मानकोटिया ने कहा कि जनता व समर्थक चाहते हैं तो वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे चाहे स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर ही क्यों न हो.
मानकोटिया ने कहा कि वे भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था, बेरोजगारी व शाहपुर के विकास को लेकर चुनाव में उतरेंगे. मानकोटिया ने कहा कि कई नेता टिकट के लिये दिल्ली मे हैं वहीं वह जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होने कहा कि 1982 में भी उन्होने स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर पहला चुनाव लड़ा था और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.