हमीरपुर(बड़सर). मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने बड़सर में बुधवार को एक करोड़ आठ लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किये. जिसमें उखली में 15 लाख 70 हजार की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण किया गया है. इसके साथ ही धंगोटा में 19 लाख की लागत से बने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय तथा शिकायत निवारण कक्ष का लोकार्पण किया भी गया है.
धंगोटा में 35 लाख 58 हजार की लागत से बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया है. धंगोटा में ही लगभग 15 लाख की लागत से बनने वाले गौसदन का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही सठवीं में भी लगभग 15 लाख की लागत से बनने वाले गौसदन का शिलान्यास कर दिया गया है.
इस दौरान धंगोटा तथा सठवीं में जनसभाओं को संबोधित करते हुये लखनपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं. उन्होने कहा कि सभी पंचायतों में सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये कारगर कदम उठाये गये हैं.
लखनपाल ने कहा कि सभी पंचायतों में सिलसिलेवार तरीके से गौसदन खोलने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं. जिससे पशुओं की उचित देखभाल की जा सके और खेतों को भी आवारा पशुओं से बचाया जा सके. इस अवसर पर औद्योगिक विकास निगम के निदेशक विनोद ठाकुर, योगराज कालिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.