सोलन. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ गये हैं. इस कड़ी में किसान, कमर्चारी, शहरवासी और युवावर्ग सभी को इस चुनाव से बहुत सी उम्मीदें है. सबसे ज्यादा उम्मीद युवाओं को है.
युवाओं को उम्मीद है कि आने वाली सरकार और विधायक कम से कम बेरोज़गारों की लंबी कतार को खत्म करेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि विधानसभा चुनावों में नई सरकार में नए रक्त का संचार होगा. जिससे युवाओं की चिंतायें खत्म होंगी. युवाओं का कहना है कि राजनैतिक दल उन्हीं के दम पर सरकारें बनाते हैं. लेकिन उनको हर बार नज़रंदाज़ किया जाता है.
इस मौके पर युवाओं ने कहा कि प्रदेश में सरकारें आती है और युवाओं से बेरोज़गारी खत्म करने और अच्छी शिक्षा स्तर देने के वायदे किए जाते है. लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता इसलिए वह चाहते है कि इस बार उनके साथ राजनैतिक दल जो वायदे करें उसे पूरा करें. प्रदेश में बेरोजारगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए वह इस बार उम्मीदों ओर वादों के झुनझुने से काम नहीं चलाना चाहते.