शिमला. शिमला नागरिक सभा ने एनजीटी के मुद्दे पर आज शनिवार को कालीबाड़ी हॉल शिमला में अधिवेशन का आयोजन किया. एनजीटी के खिलाफ संघर्ष तेज करने के लिए सभी संगठनों और प्रतिनिधियों ने मिलकर शिमला जन संघर्ष समिति का गठन किया, जिसके लिए गोबिंद चतरांटा को संयोजक चुना गया.
शिमला नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि एनजीटी का निर्णय शिमला शहर की जनता के ऊपर तानाशाही है. इस ऑर्डर को लागू करवाने के लिए बनी मॉनिटरिंग कमेटी के ज्यादातर सदस्य हिमाचल प्रदेश और शिमला से बाहर के हैं.
‘की जाए जाए कार्रवाई’
उन्होंने कहा है कि इस निर्णय के अनुसार घरेलू भवनों को नियमित करने के लिए 5 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट व कमर्शियल भवनों को नियमित करने के लिए 10 हजार प्रति वर्ग फुट व पूरे भवन को रेगुलर करने के लिए 50 से 60 लाख रुपये देने होंगे. इतनी भारी राशि चुकाने के बजाए जनता को भवन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस निर्णय के कारण शिमला प्लानिंग एरिया के अंतर्गत आने वाली इर्द गिर्द की दर्जनों पंचायतों के बाशिंदों को भी भारी नुकसान उठाना होगा. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस निर्णय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
ये रहे मौजूद
अधिवेशन में शिमला शहर व इसके इर्दगिर्द की पंचायतों के दर्जनों सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. अधिवेशन में शिमला नागरिक सभा, गुड़िया न्याय मंच, उपनगरीय जनकल्याण समिति, आवासीय जन कल्याण समिति टूटू, शिमला जन विकास मंच, टूटू जनकल्याण संघर्ष मोर्चा, व्यापार मण्डल टूटू, कामनापूर्णी गौरक्षा कमेटी, इंजनघर वेलफेयर सोसाइटी, बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी, वाल्मीकि धर्म प्रचार समिति, पहचान वुमेन वेलफेयर सोसाइटी, सन्त श्री रविदास धर्म सभा, दलित शोषण मुक्ति सभा, होटल मालिक एसोसिएशन, मदद सेवा ट्रस्ट, पेंशनर एसोसिएशन, ऑल इंडिया लॉएर्ज़ यूनियन, सेव लाइफ मिशन, शिमला बाइसेंटेनियल ग्रुप, राष्ट्रीय आजाद मंच, समता आंदोलन, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति, सीटू, हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई, सीपीआईएम, बहुजन समाज पार्टी, एनसीपी पार्टी सहित 36 संगठनों ने भाग लिया.
इसके इलावा नगर निगम की समरहिल से पार्षद शैली शर्मा, भूतपूर्व पार्षद राजीव ठाकुर टुन्नू, बल्देयाँ वार्ड से जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, चायली वार्ड से जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा, ग्राम पंचायत नेरी प्रधान देवेंद्र ठाकुर, दुधालटी पंचायत उप प्रधान कुंदन शर्मा, ढली पंचायत प्रधान जीत सिंह कंवर,मशोबरा पंचायत प्रधान बीआर गर्ग आदि ने भाग लिया.
अधिवेशन में विजेंद्र मेहरा, कपिल शर्मा, गोबिंद चतरांटा, सुभाष वर्मा, राजीव सूद, सुरेंद्र बाटला, सुशील ठाकुर, कमलेश ठाकुर, श्याम लाल, रणधीर वर्मा, बिंदु जोशी, रीना तनवर, पीएल पाहवा, आर के गुप्त, एडवोकेट राजेश कोश, रवि कुमार दलित, जेपी गर्ग, कर्म चंद भाटिया, राजा अग्रवाल, एडवोकेट रवि शंकर, सतपाल शेखरी, राकेश सिंघा, डॉ ओंकार शाद, डॉ कुलदीप तनवर, डॉ राजेन्द्र चौहान, बलबीर पराशर, जियानंद, सत्यवान, दिनित देण्टा, नोबल, अनिल नेगी, किशोरी ढटवालिया, उत्तम चौहान, बाबू राम, रमाकांत मिश्रा, सोनिया, आशु भारती, कलावती, मथुरा दास, अशोक ठाकुर आदि मौजूद रहे.