हमीरपुर. हमीरपुर जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2073 नए मामले स्वीकृत किए गए हैं जिससे गरीब, असहाय और बूढ़े लोगों को आर्थिक मदद मिल सके। इस योजना के लिए न्यूनतम राशि को बढ़ाकर 35 हजार किया गया है.
यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने जिला कल्याण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उन्होने बताया कि चालू वित्तीय साल में, समाजिक सुरक्षा योजना के तहत 25 करोड़ 69 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है. इससे 27 हजार 631 लोगों को फायदा मिलेगा. जबकि पिछले साल 25 हजार 558 लोगों को इस योजना का फायदा मिला था.
समाज कल्याण विभाग के माध्यम से गृह निर्माण अनुदान योजना भी आरंभ की गई है. इसके तहत, अब तक गरीबों को घर बनाने के लिए 75 हजार की मदद दी जाती रही है जिसे बढ़ाकर 1 लाख तीस हजार रूपये किया जा रहा है. इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के लिये, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना भी चलाई जा रही है. इसके तहत परिवार के कमाने वाले व्यक्ति की 59 वर्ष से पहले मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को बीस हजार रुपये की सहायता दी जाती है. मालूम हो कि, पिछले साल हमीरपुर जिला में 24 परिवार, इस योजना के तहत आर्थिक मदद पा चुके हैं.