घुमारवीं (बिलासपुर) . घुमारवीं विकासखंड की ग्राम पंचायत बरोटा के गांव कुडशिवाय में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां पीने के पानी में जहर मिलाने की जानकारी लोगों को मिली.
हर कोई यह सुनकर हैरान परेशान रह गया कि जिस पानी को वह हर रोज पीते है और उसी का इस्तेमाल पशुओं के लिए व अन्य काम के लिए करते हैं. वह पानी में जानलेवा जहर मिला हुआ है. कुछ पल के लिए तो लोगों की सांसे ही अटक गई बाद में इस मामले से प्रशासन भी हरकत में आया तुरंत आनन-फानन में करीब 17 हजार लीटर पानी को स्टोर करने वाले इस टैंक को तत्काल साफ किया गया.
पानी में जहर मिलाने की जानकारी उस समय प्राप्त हुई जब बरोटा पंचायत सदस्य व कुड्सवे गांव की शकुंतला देवी पूजा पाठ के लिए तैयारी कर रही थी. उसने जैसे ही पूजा पाठ के लिए नल से पानी निकाला तो उसमें कुछ अजीब सी दुर्गंध आने लगी. उसे खतरे का आभास हुआ उसने इस बारे तत्काल बरोटा पंचायत उप प्रधान नवीन शर्मा को जानकारी दी तथा देखते ही देखते गांव में यह खबर आग की तरह में फैल गई. उसी दौरान पुलिस को भी उप प्रधान बरोटा नवीन शर्मा ने सूचित कर दिया.
विभाग ने तुंरत टैंक की सफाई करवाई
मौके पर पुलिस व विभाग के अधिकारियों ने टैंक का मुआयना किया. विभाग ने तुंरत टैंक की सफाई करवाई. एएसआई अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टैंक के अन्दर से दो बोतले खाली कीट नाशक दवाईयों की मिली है. हालांकि गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति या पशु के बीमार होने की सूचना प्रशासन तक नहीं पहुंची तथा हालात बिल्कुल सामान्य है.
डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. आईपीसी 284 के तहत नामालूम व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर लोगों में देर शाम तक दूषित पानी वह जहरीला पदार्थ मिलाने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म था. लोगों में कहीं न कहीं दहशत का माहौल बना हुआ था.