ऊना(चिंतपूर्णी). लंबे समय बाद निकले शादियों के मुहूर्त के चलते क्षेत्र के सभी बाजार रौनक से गुलजार हो गए हैं.
महंगाई का दौर होने के बावजूद दुकानों में जमकर खरीदारी हो रही है.कपड़े और आभूषण की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में वर व वधू पक्ष के अलावा उनके सगे-संबंधी भी सामान खरीद रहे हैं. आलम यह है कि महंगाई के बावजूद बाजारों में खूब भीड़ देखी जा रही है.
क्षेत्र के बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ वस्त्र, बर्तन की दुकानों पर देखी जा रही है. इनमें भी रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करने वालों की चांदी है. रेडीमेड की दुकानों पर सबसे जायदा डिमांड बच्चों के कपड़ों की है, वहीं, युवा भी स्वेटर-शर्ट व जींस की मांग करते नजर आ रहे हैं. यही हाल सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर भी है.
हालांकि सोने-चांदी की कीमतें पहले के बराबर ही चली हुई हैं, बावजूद आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग लगातार बनी हुई है. लाल व मेटल की चूड़ियां आज भी बाजार में टॉप पर चल रही हैं. हालांकि पहले स्थानीय लोग शादियों के सीजन में होशियारपुर या अमृतसर में खरीदारी के लिए जाते थे, लेकिन अब क्षेत्र के ही बाजारों को तरजीह दे रहे हैं.
दुकानदार बंटी, प्रदीप ठाकुर, गणपति, कांशीराम, मनदीप कुमार, राज, सचिन ने कहा कि शादियों के सीजन में बाजार में रौनक बढ़ी है. त्योहारी सीजन के बाद काम में थोड़ा मंदा आया था, पर अब इसमें तेजी आई है. लोग खरीदारी के लिए बाजारों का रुख करने लगे हैं, जिससे बाजार में रौनक लौट आई है.