बिलासपुर. शाहतलाई और गुरनाझाड़ी मंदिर परिसर के बाहर 19 लाख की लागत से 2 हाईमास्ट लाइट लगायी गई है. जिससे मंदिर परिसर का एरिया और साथ-साथ बाजार में रोशनी से चकाचौंध हो गई है.
अब आम जनता के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी सुविधा रहेगी. इसके साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी सहायक सिद्ध होगी. मंदिर परिसरों में हाईमास्ट लाइट लग जाने से जहां क्षेत्र में रोशनी बड़ी है साथ ही मंदिरों को रात्रि में दूर-दूर से देखने पर ऐतिहासिक स्थलों की गरिमा को भी चार चांद लगा है.
चैत्र मास मेले में हजारों की तादाद में प्रतिदिन बाबा बालकनाथ जी के भक्तों का मंदिर शाहतलाई में दर्शन के लिए तांता लगा रहता है मंदिर न्यास द्वारा लगातार 3 वर्षों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य चल रहा था.