नई दिल्ली. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गठबंधन कर लिया है. इस गठबंधन के बाद अब बसपा 20 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाक़ी के सीटों पर जेडीएस अपने उम्मीदवार उतारेगी.
साल 2013 में हुए चुनाव में जेडीएस ने 40 सीटें हासिल की थीं, जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को 122 जबकि बीजेपी को 40 सीटें मिली थी. बता दें कि कर्नाटक में इसी साल चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है.