सुंदरनगर (मंडी).पुलिस लाइन बिलासपुर में मोक्ष मीडिया की तरफ से मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी बिलासपुर कुलदीप राणा ने शिरकत की, मेडिकल कैंप में मैक्स अस्पताल मोहाली के डॉक्टर्स द्वारा पुलिस के जवानों साहि करीब 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.
![बिलासपुर में आयोजित किया गया मेडिकल कैंप, 100 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच](https://www.panchayattimes.com/wp-content/uploads/2018/02/IMG-20180205-WA0058-1-300x225.jpg)
इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलदीप राणा ने बताया की ऐसे कैंप समय समय पर आयोजित किये जाने चाहिए ताकि लोगों को घर के पास सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि लोगों को आज के समय में अपने खानपिन की तरफ विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि वह किसी भी प्रकार की बीमारी की चपेट में न आये. उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल शर्मा और मैक्स अस्पताल के सभी डॉक्टर्स को कैंप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इस मौके पर गौरव धीमान, डॉ राजित सिंह, डॉ सतबीर सिंह, शगुन व नितिका मौजूद रही.