नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित मुख्यालय पर तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी है. शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुआ तलाशी अभियान 10 घंटोंं तक चला. इस दरमियान बिना रजिस्ट्रेशन की लग्जरी कार और पुराने नोट सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.
हरियाणा जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सतीश मेहरा ने बताया कि न्यायालय के आदेश से चल रहे तलाशी अभियान में कम्प्युटर हार्डवेयर, हार्डडिस्क के साथ बिना लेबल वाली दवाईयां भी मिली हैं.
मेहरा ने कहा, ‘‘कुछ कमरों को सील किया गया है, कम्प्यूटर और हार्ड डिस्क ड्राइव, गैर पंजीकृत लेक्सस कार, एक ओबी वैन, सात हजार रुपये के बंद हो चुके नोट, 12 हजार रुपये नकद और बिना लेबल वाली कुछ दवाएं और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया.” मेहरा ने बताया, “यहां जो चीजें मिल रही हैं, जिला प्रशासन ने उन सभी को अपनी निगरानी में ले लिया है.
राम रहीम के डेरे पर सर्च अभियान अब भी जारी
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दरमियान आईआईटी रुढ़की सहित कई अन्य संस्थानों से फोरेंसिक जांच अधिकारियों को भी बुलाया गया है, जिनके साथ सामंजस्य बैठाकर तलाशी की जा रही है. फोरेंसिक अधिकारियों ने राम रहीम के आवास ‘गुफा’ का भी निरिक्षण किया. रेप पीड़िता महिलाओं ने आरोप लगाया था कि गुफा में महिलाओंं को बुलाकर उनके साथ यौन शोषण होता था.
टीम ने राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत के कमरे की भी तलाशी ली. उसके बाद कमरे को सील कर दिया गया है. हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है.
संबंंधित खबरें
राम-रहीम को भगाने के आरोप में हरियाणा पुलिस के पांच कमांडो बर्खास्त