कांगड़ा(बैजनाथ). व्यावसायिक योग्यता प्रशिक्षण(डी एल एड) कोर्स से संबंधित आ रही समस्याओं के बारे में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैजनाथ में सी एण्ड वी संघ की बैठक हुई.
जिसमें प्रीतम भारती और पंचरुखी ब्लाक प्रधान गुरदयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी अध्यापकों ने डी एल एड कोर्स से होने वाली समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की.
सरकार से आग्रह किया कि सभी अध्यापक अपने-अपने विषय में प्रशिक्षित है, इसलिए इस तरह के कोर्स का कोई भी औचित्य नहीं है. विभाग इस पर सौहार्दपूर्ण विचार करें ताकि राज्य कार्यकारिणी को कानूनी सहायता के लिए बाध्य ना होना पड़े.