शिमला. हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीती गलियारों में गहमा-गहमी मची हुई है. बीते शनिवार को 63 शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों के संचालन व कार्यान्वयन के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला व बैठक का आयोजन बचत भवन में किया गया. यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अजीत भारद्वाज ने दी.
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2017 का संचालन करने के उद्देश्य से सैक्टर ऑफिसर, आइडेंटिफाई इंजीनियर, बीएलओ सुपरवाईजर तथा बीएलओ स्तर के अधिकारियों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई थी. मतदाता को वीवीपीएटी और ईवीएम मशीनों के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए कार्यशाला में जानकारी प्रदान की गई.
150 निर्वाचन अधिकारी रहे उपस्थित
उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी कार्यशाला के बाद मतदाताओं को इस संबंध में जागरूक करें. कार्यशाला में ईवीएम व वीवीपीएटी के संबंध में विस्तृत जानकारी इलैक्शन कानून गो श्री संजीव शर्मा ने दी. इस कार्यशाला में लगभग 150 निर्वाचन संबंधित अधिकारी भाग ले रहे हैं. 63-शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को नौ सैक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सैक्टर में एक सैक्टर ऑफिसर जो पोलिंग स्टेशन के बारे में निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देता रहेगा.
चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्र पर भेजी जाने वाली ईवीएम तथा वीवीपीएटी तैयार करने तथा निर्वाचन के संचालन में आइडेंटिफाई इंजीनियर का अहम योगदान है.
उन्होंने बताया कि बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर का कार्य संबंधित मतदान क्षेत्र के तहत ईवीएम वीवीपीएटी के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा निर्वाचन कार्य में सहयोग करना है. बैठक में तहसीलदार अर्बन संजीव गुप्ता, नायब तहसीलदार बालकृष्ण भी उपस्थित थे.