नाहन (सिरमौर). प्रदेश सरकार के निदेशानुसार लोगों को आपदा के बारे में जागरुक करने के मकसद से ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में जिला प्रशासन द्वारा मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल के जरिए एनडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस जवानों ने दिखाया कि कैसे आपदा के समय में राहत और बचाव कार्य किए जा सकते है। इस दौरान पूरे ऑपरेशन को खुद उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने लीड किया.
![चौगान मैदान में मेगा मॉक ड्रिल आयोजित](https://www.panchayattimes.com/wp-content/uploads/2018/02/vlcsnap-2018-02-08-12h06m41s597-300x240.png)
इस दौरान सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और मॉक ड्रिल के दौरान दिखाया कि किस तरह से हर महकमा आपदा के समय में अपनी भूमिका निभाता है. डीसी ललित जैन ने बताया कि इस मेगा मॉक ड्रिल से काफी कुछ सीखने को मिला खासकर यहां सभी विभागीय कर्मचारियों का आपस में अच्छा तालमेल देखने को मिला जिससे लगता है कि आपदाओं से निपटने के लिए कर्मचारी सक्षम है.