नई दिल्ली. गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी ने राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है. शनिवार को कई पटेल नेताओं की मुलाकात नितिन पटेल से हुई. पटेल अनामत आंदोलन के महत्वपूर्ण नेताओं में एक और सरदार पटेल ग्रुप के संयोजक लालजी पटेल ने नितिन पटेल को सीएम बनाने की मांग की है.
लालजी पटेल ने अपने मांग के समर्थन में एक जनवरी को मेहसाना बंद करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, “बीजेपी बार-बार नितिन भाई पटेल के साथ अन्याय करती रही है. मैंने अपने मेहसाणा के समर्थकों के साथ उनसे (नितिन पटेल) मुलाकात की. हम उनके समर्थन में 1 जनवरी को मेहसाणा बंद का आह्वान करते हैं.” उन्होंने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे गुजरात को एक महीने के लिये बंद किया जायेगा.
मेहसाना से ही नितिन पटेल विधायक चुने गये हैं. यह पटेल बहुल क्षेत्र है. मेहसाणा पाटीदार अनामत आंदोलन का केन्द्र बिन्दु भी रहा है.