कांगड़ा(ज्वालामुखी). ज्वालामुखी पुलिस डीएसपी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन को अस्पताल के द्वारा सूचना मिली की एक युवक गंभीर हालत में लाया गया है. इसके बाद उसका मेडिकल करवाया गया. जिस समय युवक लाया गया उसकी हालत बहुत गंभीर थी और वह बेहोशी की हालत में था.
इसके बाद उसके पिता को सूचित किया गया और उसको टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहाँ उसे मृत घोषित किया गया. घटना के बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई. ज्वालामुखी में स्थित हनुमान गली है जहाँ एक चौधरी गेस्ट हाउस है, वहां पर दो लोग काम करते है. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने सारे हादसे का खुलासा किया. पुलिस ने चौधरी गेस्ट हाउस के मालिक को पुलिस स्टेशन बुलाया और पूछताछ की.
युवक का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में किया गया. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. इसी आधार पर चौधरी गेस्ट हाउस के मालिक को 302,201 IPC धारा के अंतर्गत हिरासत में ले लिया गया है. आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है