जामताड़ा. कल्याण मंत्री लुईस मरांडी सहित दर्जनों भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर पॉलिथीन मुक्त करने का अभियान चलाया. शुक्रवार को अभियान का नेतृत्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष मितेश साह ने किया. इस दरम्यान कार्यकर्ताओं ने कपड़े का थैला लोगों को बांटा.
मौके पर झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग समाज के लिए ही नहीं बल्कि देश की बड़ी समस्या बन चुकी है. आज दुनियाभर में प्लास्टिक के उपयोग से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. यह मानव से लेकर पशु-पक्षियों के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है. इसी का परिणाम है कि लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. प्लास्टिक से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है, भूगर्भीय जलस्त्रोत भी दूषित हो रहे हैं. इन समस्याओं को देखते हुए प्लास्टिक मुक्त झारखंड अभियान के तहत लोगों से प्लास्टिक के थैले की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करने का आग्रह किया गया.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुकुमुनी हेम्ब्रम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तरुण गुप्ता, मनीष दुबे, सोमनाथ सिंह, सुभाष प्रसाद, संजय परशुरामका, मोहन शर्मा, चंदन राउत, अनूप पांडेय, तरुण मंडल, राकेश गुप्ता, मुकेश यादव, निमित्त शरण, राजवीर, राजेश यादव, सुधीर मंडल, अशोक मंडल, रमेश ओझा, कालीचरण दास, अंजनी तिवारी, राजन मंडल मौजूद रहे.