शिमला. हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम खराब ही रहेगा. पिछले 3 दिन से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इससे मौसम में जहां ठंडक का अहसास हुआ, वहीं तापमान में गिरावट भी आई है. आज भी अधिकतर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होगी.
केलांग के तापमान में 5.7 डिग्री की गिरावट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 मार्च तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा केलांग के तापमान में 5.7 डिग्री की गिरावट आई.
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
अधिकतम तापमान लुढ़क कर 6.8 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम में हुए इस बदलाव से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं बागवानों की परेशानी बढ़ गई है. यह समय सेब की फ्लावरिंग का है. ऐसे में ओलावृष्टि सेब समेत तैयार फसलों को बर्बाद करके रख देगी.
बारिश होने का येलो अलर्ट जारी
इससे पहले, शुक्रवार को अटल टनल और लाहौल में बर्फबारी के चलते बड़ी संख्या में सैलानियों के वाहनो से ट्राफिक जाम गए थे. शुक्रवार को अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1907 वाहनों की आवाजाही हुई. इस दौरान अटल टनल के उत्तरी और दक्षिणी छोर में दोपहर तीन बजे हल्की बर्फबारी होने से सड़कों पर फिसलन हो गई और वाहनों को वापस भेजा गया.
2 दिन तक ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
समय से बारिश बर्फबारी नहीं होने की वजह से प्रदेश में सूखे की स्थिति बन गई थी. बीते दिनों हुई बारिश से राहत मिली. यह बारिश आने वाली फसलों के लिए भले ही फायदेमंद साबित होगी, लेकिन ओलावृष्टि तैयार फसल का नुकसान कर रही है. अभी 2 दिन तक ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जो मटर, फूलगोभी, बीन, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च के लिए नुकसानदायक है.
2 जिलों को छोड़ प्रदेशभर में पड़ेंगी बौछारें मौसम विभाग के अनुसार, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 21 मार्च तक मौसम सामान्य रहेगा. वहीं मौसम के अचानक करवट लेने से टूरिस्ट की आमद भी बढ़ने लगी है. सैलानी मौसम की जानकारी लेकर ही हिमाचल का रुख कर रहे हैं. इस वीकेंड पर शिमला, कुफरी, नारकंडा, कुल्लू, मनाली के लिए टूरिस्ट के आने की संभावना है.