नई दिल्ली. कोच्चि में मेट्रो की शुरुआत होने के बाद आज लखनऊ में मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है. इसका उद्घाटन गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. दोनों नेताओं ने ट्रांसपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. बताते चलें कि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ से पुराना नाता है. वह यहां से लोकसभा सांसद भी हैं. आम जनता के लिए मेट्रो सेवा कल से शुरू होगी. लखनऊ में मेट्रो आने से सड़कों पर ट्रैफिक कम देखने को मिलेगा. वहीं शहर में मेट्रो आने से वहां की जनता खुश हैं.
मेट्रो का टाइम-टेबल
मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. वहीं, पहले चरण में मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच साढ़े आठ किलोमीटर तक चलाई जा रही है. 8 किलोमीटर की दूरी पर 8 स्टेशन होंगे. मेट्रो अभी ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी.
लखनऊ मेट्रो की खास बातें
बिजली भी पैदा की जायेगी मेट्रो के पहियों से.
मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की कंट्रोल रूम से रखवाली की जायेगी.
आपातकाल की स्थिति में मेट्रो को किसी भी कंट्रोल रूम से रोका जा सकता है.
कोच में लगी एलईडी लाइट बाहर की रोशनी के हिसाब से खुद से कम-ज्यादा होती रहेगी.
मेट्रो स्टेशन पर फ्री वाई-फाई भी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा, स्टेशन ग्रीन टॉयलेट से लैस होगा.
तीसरी आंख की पहरेदारी
सुरक्षा के लिहाज से चारबाग स्टेशन पर 65 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, बाकी सभी स्टेशनों पर 50 से 45 कैमरे लगाए गए हैं. मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह ने पिछले साल दिसंबर में लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखायी थी.