हमीरपुर. शहीद हुए सैनिकों के विधवाओं को किया जाएगा सम्मानित किया जाएगा. यह फैसला पूर्व सैनिक निगम की निदेशक मण्डल की हमीरपुर में आयोजित 116 वीं बैठक में लिया गया.
जो सैनिक 1962, 1965 तथा 1971 के युद्व मे शहीद हुए थे. उनकी विधवाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए. जिस पर अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम जल्दी ही हमीरपुर में उन सभी विधवाओं का चयन करेगा जिसे सम्मानित किया जाना है. निगम का मुख्य उद्वेशय राज्य के पूर्व सैनिकों का कल्याण एवं आर्थिक उत्थान करना हैं. प्रदेश में अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना है. जिसके लिए निगम निरंतर प्रयास कर रहा है.