मंडी. हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन मोहन लाल जोशी ने मिल्क फेडरेशन की पिछले पांच वर्षों की कार्यप्रणाली को निराशाजनक बताया है. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मोहन जोशी ने कहा कि पांच वर्षों तक प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को कोई लाभ नहीं मिला और फेडरेशन के नुमाइंदे तथा अधिकारी विदेशी दौरों में ही व्यस्त रहे.
मोहन जोशी ने कहा कि फेडरेशन के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारी विदेशी दौरे तो कर आए लेकिन इन दौरों से प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को कोई लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादक आज सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं क्योंकि इस क्षेत्र में सरकार किसी भी तरह का विकास करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.
मोहन जोशी ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने प्रो. धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है और इससे भाजपा को और ज्यादा मजबूती मिली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है और सरकार बनाने में प्रदेश का हर व्यक्ति अपना योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार पूर्व के चुनावों की तरह कोई गड़बड़ नहीं होगी और प्रो. धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का गठन होगा.